
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत पलाहोटा में शहीद हवलदार भरत राम के बलिदान दिवस प्रधान ग्राम पंचायत पलाहोटा भुवनेश्वर की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर सीआरपीएफ की ओर से सब इन्सपेक्टर नेत्र सिंह ने शहीद की प्रतिमा पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर शहीद की पत्नी गीता देवी को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान शाहिद के बलिदान को याद किया गया। वहीं, इस दौरान यहां के लोगों व स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य धनी राम व समस्त स्टाफ तथा पंचायत के प्रधान, उपप्रधान सहित शहीद के माता-पिता ने भी नम आंखों से देश पर कुर्बान पुत्र को श्रद्धांजली दी। इस अवसर पर प्रधान सहित स्थानीय लोगों व शहीद भरत राम के माता-पिता हरदेव सिंह व स्थानीय लोगों ने स्थानीय पाठशाला के नाम बदल कर शहीद भरत राम के नाम पर रखा जाने की मांग की।

Author: Daily Himachal News
