December 2, 2023

पतजंलि परिवार हिमाचल ने बिलासपुर के शिव धाम पन्याला में किया औषधीय पौधरोपण…!!!

1 min read

डेली हिमाचल न्यूज़ : बिलासपुर : विनोद चड्डा

बिलासपुर जिला के उपमंडल घुमारवीं के शिवधाम पन्याला में पतजंलि योग पीठ हिमाचल ने राज्य स्तरीय जड़ी बूटी महोत्सव वरिष्ठ राज्य प्रभारी लक्ष्मी दत्त शर्मा की अध्यक्षता में मनाया गया।

मंडल प्रभारी डॉ. राजेश भारद्वाज ने बताया कि इस कार्यक्रम में औषधीय पौधे वितरित किये गए और मंदिर परिसर में पौधरोपण भी किया गया। मंदिर के पुजारी बाबा धर्मवीर ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रदीप शर्मा को बिलासपुर का भारत स्वभिमान जिला प्रभारी नियुक्त किया गया,
कार्यक्रम में राणा रनपत, बालक राम चौहान, सरिता शर्मा, करमचंद ठाकुर, लीलाधर शर्मा, आशा राम, गांधी राम, कमलजीत, रूप चंद, राजेश शर्मा, रांझु राम, सुभाष शर्मा, बनारसी दास, रमेश कुमार, अनिल कुमार, लालमन शर्मा, दलीप सिंह, देवी सिंह, विनोद चड्डा सहित अन्य योग शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!