
सुंदरनगर, 07 अगस्त : सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पिछले लंबे समय से भाजपा के समर्थन रहे ग्राम पंचायत ध्वाल के हेम राज, अंकुश कुमार, संतोष कुमार, हंसा कुमारी, विमला देवी ने भाजपा की जन विरोधी नीतियों से तंग आकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने समर्थकों सभी कार्यकर्ताओं का कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने पर हार पहना कर स्वागत किया। इस मौके पर सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों से तंग आकर लोग लगातार कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने जनता को महंगाई के अलावा कुछ भी नहीं दिया है उन्होंने कहा कि महंगाई के कारण जनता त्रस्त हो चुकी है. हर रोज गैस पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं और खाने की चीजों पर भी टैक्स तो लगाया जा रहा है। सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि जनता सब समझ चुकी है इसका जवाब जनता आगामी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को जरूर देगी।

Author: Daily Himachal News
