
सुंदरनगर, 05 अगस्त : मंडी जिला के सुंदरनगर मे नगर परिषद के बनेड वार्ड के वाशिंदे तेंदुए की दहशत से खौफ के साए में रहने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन व वन विभाग से इस तेंदुए को पकड़ कर सुरक्षित जगह छोड़ने की गुहार लगाई है। स्थानीय निवासी धनीराम शास्त्री, रूपलाल, छागा राम, पालू और बब्बू ने बताया कि वार्ड नंबर 2 बनेड के गांव भेछना में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए की वजह से इस गांव के लोग काफी डरे हुए हैं। उनका अकेले में घर से निकलना मुश्किल हो गया है। तेंदुआ अब दिन में भी लोगों को मिल रहा है जिस वजह से छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग उठाई कि वन विभाग इस तेंदुएं को पकड़ने के लिए जल्द से जल्द कारवाई करें ताकि लोग इसके डर से राहत की सांस ले सके। इसके अलावा लोगों की मांग यह भी है कि सूरजकुंड से भेछना गांव के लिए जो पैदल रास्ता जाता है उस रास्ते के दोनों के दोनों तरफ़ काफ़ी बड़ी बड़ी झाड़ियां हो गई है उनकी भी कांट छांट की जानी जरूरी है और इस रास्ते पर स्ट्रीट लाइटें भी अकसर खराब ही रहती है जिन्हे भी ठीक किया जाना जरूरी है। वहीं एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि शीघ्र ही लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा।

Author: Daily Himachal News
