मंडी, 18 अगस्त (DHN24×7 NEWS) : मंडी जिला पुलिस द्वारा नशा माफिया के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत औट पुलिस थाना के अंतर्गत कुल्लू जिला के दो युवकों से 22 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। वहीं युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने वाहनों की जांच के लिए नाका लगा रखा जिसमें आने जाने वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान सेंटरों कार नंबर एचपी 66-6188 को जब जांच के लिए रोका गया तो उसमें 22 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। कार में नरेश कुमार (29) पुत्र बोधराज गांव करेरी डाकघर खादीहार तहसील व जिला कुल्लू तथा तिलक राज (25) पुत्र इंद्र सिंह निवासी गांव पधर डाकघर खादीहार तहसील व जिला कुल्लू सवार थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि नशे का कारोबार करने वाले लोगों किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।