नूरपुर (भूषण शर्मा)
कांगड़ा जिला के नूरपुर पुलिस नें छन्नी क़े व्यक्ति से 15.48 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने मामले क़ी पुष्टि करते हुए बताया क़ी गुप्त सूचना मिली थी की राजकुमार पुत्र नरेश कुमार गांव छन्नी जेडी पैलेस के पास मोहटली में चिट्टा बेच रहा है। पुलिस द्वारा छापेमारी दल गठित कर हिमाचल वायर फैक्ट्री के पास जेडी पैलेस के पास पहुंचे तो राज कुमार मोटरसाइकिल पर सवार मिला। जब राजकुमार पुत्र रमेश कुमार गांव छन्नी को हिमाचल वायर फैक्ट्री के पास मोहटली में मोटरसाइकिल नंबर पीबी07 ए डब्ल्यू 2917 की तलाशी ली है तो उसके कब्ज़ा सें 15.48 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। वही राज कुमार के विरुद्ध पीएस डमटाल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। और मामले की जांच शुरू कर दी है।