डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
मंडी जिला के पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत पुलिस चौकी सलापड़ की टीम ने एक युवक के कब्जे से चिंता बरामद करने में सफलता हासिल की है वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह सलापड़ पुलिस चौकी की टीम खुराहाल क्षेत्र में गस्त पर मौजूद थी. जब पुलिस टीम ने खुराहाल वर्षा शालिक के समीप खड़े एक युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 3.07 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। विश्व पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवक की पहचान रिंकू पुत्र निरंजन गांव व डाकघर खुराहाल तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने में लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।