डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी-पंडोह – विशाल वर्मा
बीते रोज मंडी पंडोह निर्माणाधीन फोरलेन पर हादसे का शिकार हुए एक मासूम की मौत पर पंडोह के स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों ने रोष जाहिर किया है। इसी के चलते पंडोह में लोगों ने धरना प्रदर्शन किया और फोरलेन का कार्य करवा रही एनएचएआई, केएमसी कंपनी व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बीते वर्षों से मंडी व पंडोह के बीच बनने वाले फोरलेन की कटिंग के चलते पाहाड़ियां खिसकने से कई लोग मौत का ग्रास बन गए हैं लेकिन कंपनी इस बारे में कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है। स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार से इस बारे में संज्ञान लेकर कंपनी पर एफआईआर दर्ज करवाने की मांग उठाई है। लोगों का कहना है कि इस सड़क पर मरने वालों की जिम्मेदार कंपनी है जो यहां पर शायद अवैज्ञानिक तरीके से पहाड़ों को काट रही है। जिस कारण लगातार यहां पर स्लाइडिंग होती रहती है जिससे सभी को परेशनी का सामना करना पड़ता है। जनता का कहना है कि यदि प्रदेश सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं देती है तो फिर माननीय उच्च न्यायालय में ही इस बारे में अपील की जाएगी। इसके साथ ही स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यहां पर कार्य करना इतना ही कठिन है तो यहां पर यातायात को सूचारू करने के लिए जिला प्रशासन को वैकल्पिक मार्गों को सुदृढ़ करना चाहिए। कुछ लोगों ने कंपनी पर मात्र अपना लाभ ही देखने के आरोप भी लगाए। लोगों का मानना है यहां पर फोरलेन का सही से निर्माण किया जाए ताकि लोगों को मौत या परेशानी मिलने के बजाए बेहतर सुविधा मिल सके।