
डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 4700 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए कीतरपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के एक बड़े भाग का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। किरतपुर-सुंदरनगर फोरलेन जनता को समर्पित करने के लिए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित विधायक राकेश जम्वाल व अन्य नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की जब से प्रधानमंत्री मोदी ने इस देश का नेतृत्व संभाला। देश निरंतर तरक्की करके आगे बढ़ रहा है। आज कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एक समान विकास नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ और वहीं हिमाचल प्रदेश भी इस से अछूता नहीं। उन्होंने कहा समय-समय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को अनेकों बड़े तोहफे दिए। जिसकी हम कभी कल्पना नहीं कर सकते थे। ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस हिमाचल, पंजाब, हरियाणा तो दूर की बात है लेकिन दिल्ली से नजदीक आपको एक कहीं नजर नहीं आता था, लेकिन आज नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से हिमाचल जैसे छोटे से प्रांत में एम्स की स्थापना हुई है। इसके लिए नरेंद्र मोदी का आभार।

उन्होंने कहा आज किरतपुर से सुंदरनगर फोरलेन का निर्माण पूरा हो पाया। इस 70 किमी भाग पर 4700 करोड़ का खर्च आया है। प्रदेश की विपरित भौगोलिक परिस्थितियों में फोरलेन का निर्माण होना बड़ी बात है। चंडीगढ़ से मनाली जाने वालों को अब आरामदायक सफर का लाभ मिलेगा और वे कम समय में अपना सफर कर पाएंगे।

Author: Daily Himachal News
