
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह
सोमवार दोपहर करीब 3 बजे पंडोह डैम के साथ लगते पीवीटी मोड़ के पास अंजली ट्रांस्पोर्ट की बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। गनीमत यह रही कि बस नदी में नहीं गिरी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के वक्त बस में लगभग 25 लोग सवार थे। तीन से चार यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, बाकी सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं। यह बस कुल्लू से मंडी की तरफ आ रही थी। प्रारंभिक तौर पर मिली सूचना के अनुसार पहले बस का एक टायर सड़क पर पड़े गड्ढे में गया जिससे उसका कोई पुर्जा टूट गया और उसके बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। यहां खड़ी एक कार भी इसकी चपेट में आई और उसका शीशा भी टूट गया है। हादसा होते ही मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत प्रभाव से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। पंडोह हास्पिटल से एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुंच गई और आंशिक रूप से घायलों को पंडोह पहुंचाया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दे दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एएसपी मंडी सागर चंद्र ने की है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
