
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग और अन्य प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए मुंबई मायानगरी से एक से बढ़कर एक सुपरस्टार इन दिनों कुल्लू-मनाली का रुख कर रहे है। अभिनेता शाहबर अली, आयुष्मान खुराना के बाद पंजाबी सुपरस्टार गायक कुलविंदर बिल्ला भी सोमवार शाम को सुंदरनगर पहुंचे। कुलविंदर बिल्ला जिला मंडी के सुंदरनगर के जड़ोल स्थित राजा होटल में रुके और समाजसेवी राजा ठाकुर और उनके बेटे राहुल ठाकुर से भेंट की। उन्होंने होटल में हिमाचली व्यजनों का स्वाद चखा और अंतराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति देने अपनी टीम सहित रवाना हुए। कुलविंदर बिल्ला ने राजा ठाकुर और राहुल ठाकुर का हिमाचली व्यजनों के लाजवाब स्वाद के खाने के लिए आभार जताया और कुल्लू साथ चलने की बात कही, जिसके बाद वे जड़ोल से कुल्लू के लिए रवाना हुए। वही, कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय दशहरा महोत्सव में प्रस्तुति देने के कुलविंदर बिल्ला वापिस पंजाब के लिए रवाना हो गए।

Author: Daily Himachal News
