
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – मोदी सरकार में जनता का अपार स्नेह व विश्वास है। यह बात भाजपा मुख्य प्रवक्ता व विधायक राकेश जंवाल ने बरतो, टिहरी, समौण, जड़ोल, सलवाणा में जनसंपर्क अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा जनविश्वास का यह जनसैलाब आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत का दिलाएगा। पूरे देश में भाजपा और एनडीए के 400 पार के संकल्प को हिमाचल प्रदेश अपनी चारों लोकसभा सीटों का योगदान देने को तैयार है। कांग्रेस के झूठे वादों और भ्रष्ट इरादों के परिणाम स्वरूप हिमाचल उपचुनावों में भी छह की छह विधानसभा सीटों का भाजपा की झोली में आना तय है। राकेश जंवाल ने कहा कि पिछली जयराम ठाकुर सरकार ने इस क्षेत्र में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र (बह की धार) साइंस की कक्षाएं (चाय का डोहरा) में 30 करोड़ की लागत से पेयजल की योजना मंजूर करवाई जोकि इन सभी गावों में पेयजल कि किल्लत को दूर करेगी। पर कांग्रेस ने कभी इस विषय में नहीं सोचा इस वजह से आज कोई इस पार्टी के साथ चलने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की यह हालत है कि उनके टिकट पर कोई चुनाव लड़ने वाला तक नहीं मिल रहा। “उनके बचे खुचे जो भी कार्यकर्ता हैं वे अत्यंत निराश, हताश और परेशान हैं क्योंकि जनता उनसे पूछ रही है कि विधानसभा चुनाव में दी गई गारंटीयों का क्या हुआ। वहीं कांग्रेस का नेतृत्व अपना कुनबा संभालने की बजाय हमारे ऊपर झूठे और निराधार आरोप लगाने में व्यस्त है। लोग अब जान चुके हैं कि सिर्फ और सिर्फ मोदी जी की गारंटीयों पर भरोसा करना है।
विधायक राकेश जंवाल ने कहा आज देश में कांग्रेस के नेता चुनाव लड़ने से डर रहे हैं। पहली बात तो कोई कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं जता रहा दूसरे इनके कई नेताओं को जिन्हें टिकट मिल रही है वो वापस कर रहे हैं। क्योंकि इन्हें पता है कि आयेगा तो मोदी ही। आज देशभर में कांग्रेस का टिकट वापस करने की होड़ सी लग गई है। ये कांग्रेस पार्टी और इनके कुप्रबंधन को दर्शाता है। देश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने के लिए जनता इस बार खुद चुनावी मैदान में है और विपक्ष मतदान से पहले ही हार मान चुका है।


Author: Daily Himachal News
