डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – देश की सबसे कम उम्र की सेलिब्रिटी पंचायत प्रधान रही जबना चौहान की मां धर्मी देवी पर जानलेवा हमला हुआ है हमलावरों ने बेलचे, पत्थरों व तेज धार हथियारों से प्रहार कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया और उसके उपरांत ढांक से नीचे फेंक दिया ताकि किसी को कोई शक पैदा ना हो पाए। यही नहीं ढांक से नीचे फेंकने के उपरांत हमलावर पंचायत मुख्यालय केयोलीधार बाजार में पहुंचे जहां उन्होंने लोगों में यह शोर मचा दिया की धर्मी देवी ढांक से गिर गई है। देखते ही देखते पंचायत प्रतिनिधियों सहित ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। परिजनों को इसकी सूचना दोपहर करीब 1 बजे दी गई. जबकि धर्मी देवी पर यह जानलेवा हमला करीब 10 बजे हुआ था। तीन घंटे में खून बह जाने से धर्मी देवी की हालत बेहद नाजुक हो गई थी। सूचना मिलते ही परिजन पहले घायल अवस्था में उन्हें बगस्याड़ अस्पताल ले गए जहां से नेरचौक मेडिकल कॉलेज के लिए कैस रेफर कर दिया गया। हालत नाजुक देखकर नेरचौक मेडिकल कॉलेज से भी चिकित्सकों ने इसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया। रात करीब 11:45 बजे शिमला पहुंचने पर आईजीएमसी में चिकित्सकों की टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रात को ही ऑपरेशन कर दिया। वर्तमान समय में धर्मी देवी आईजीएमसी शिमला में आईसीयू में भर्ती है जहां वे जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं।
हमलावरों ने जबना चौहान की मां धर्मी देवी को जान से मारने की पूरी योजना तैयार की थी जिसके तहत उनके ऊपर यह हमला किया गया। हमलावरों को जब यह विश्वास हो गया कि धर्मी देवी की मौत हो गई है तो उन्होंने उसे ढांक से नीचे फेंक दिया ताकि कोई उनके ऊपर आशंका न जता पाए। उसके उपरांत उन्होंने स्वयं बाजार में जाकर लोगों में शोर मचा दिया कि वह ढांक से गिर गई है।
जबना चौहान ने कहा की मेरी मां पर शेट गांव के सुरेश कुमार व उनकी पत्नी केसरी देवी तथा उनके बेटे ने मिलकर जानलेवा हमला किया तथा उन्होंने अपनी ओर से मेरी मां को मार कर ढांक से नीचे फेंक दिया ताकि किसी को किसी प्रकार का कोई शक ना हो। अधमरी हालत में जब उन्हें लगा कि मेरी मां की मौत हो गई है तो हमदर्दी जताने के लिए उन्होंने बाजार में जाकर केयोलीधार में मां के ढांक से गिरने का शोर मचा दिया ताकि कोई उन पर शक न कर पाए। मेरी मां यहां आईजीएमसी शिमला में आईसीयू में है तथा जिंदगी और मौत से जूझ रही है। चिकित्सकों के मुताबिक तेज धार हथियार से बार किए जाने के कारण मां के सिर की हड्डी टूट गई है जिसका असर दिमाग पर पड़ा है और मां की हालत गंभीर बनी हुई है। मां के साथ बतौर अटेंडेंट शिमला में होने के कारण मैंने पुलिस थाना गोहर व पुलिस अधीक्षक मंडी को ऑनलाइन एप्लीकेशन भेज कर शिकायत दर्ज करवाई है। सुरेश व इसका परिवार हमारी मलकियत भूमि को हड़प करना चाहता है जिसके लिए पहले भी इसने कई बार हमारे साथ झगड़ा किया तथा मेरी मां को दराट से काट कर खत्म करने की धमकी दी थी। जबना चौहान ने सरकार व प्रशासन से आग्रह किया है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया की पुलिस ने मारपीट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।