डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से भारी नुकसान हुआ है। जहां इसमें अब तक 60 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं आपदा से हुए जान और माल के नुकसान पर विधायक सुंदरनगर राकेश जंवाल ने दुख जताते हुए दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। आपदा की इस घड़ी में विधायक राकेश जंवाल ने सुंदरनगर क्षेत्र में बादल फटने से हुए नुकसान का जायजा लिया और लोगों को हरसंभव मदद पहुंचाने के लिए जिला और स्थानीय प्रशासन को आदेश दिए।
राकेश जंवाल ने कहा कि आपदा की घड़ी में कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा ओछी राजनीति कर अपने चुनिंदा लोगों को तवज्जो दी जा रही है। बीते दिनों पूरे प्रदेश में अत्याधिक नुकसान हुआ है। उनके विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर में भी कई जगह बादल फटने की घटनाएं हुई हैं। लेकिन भगवान की कृपा से किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है हालांकि लोगों के घर, जमीन व पशुधन जरूर बहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बादल फटने की घटना होने के समय वे शिमला में मौजूद थे और कई जगह रास्ते अवरुद्ध होने के बाद भी आपदा की सूचना मिलते ही अपने लोगों के बीच सहायता करने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले सुंदरनगर के विभिन्न क्षेत्रों में बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं। लेकिन कोई भी प्रशासन व सरकार का प्रतिनिधि सहायता करने के लिए नहीं पहुंचा है। जैसे तैसे वे शिमला से यहां पहुंचे तो उन्होंने डीसी मंडी को फोन कर तुरंत एसडीएम व तहसीलदार सुंदरनगर को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा है। उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में राजनिति न करें। जिस तरह से देखा जा रहा है कि कुछ हारे नकारे लोग राजनीति कर अपने लोगों को लाभ पहुंचा रहे हैं। लेकिन जो अन्य प्रभावित हैं उन्हें न तो तिरपाल व न ही अन्य किसी तरह की राहत सामग्री दी जा रही है। उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को भी चेताया कि वे राजनीतिक आधार पर प्रभावितों की अनदेखी न करें।