
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सुंदरनगर उपमंडल के बंदली गांव का रिम्पू चौहान ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन क्षेत्र का नाम रौशन किया है। रिम्पू चौहान की प्रारम्भिक शिक्षा चंडीगढ़ से हुई है। इसके बाद उसने एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय सेना का ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई से कड़ा परीक्षण हासिल किया और गत सप्ताह पासिंग आउट परेड के बाद विधिवत भारतीय सेना का हिस्सा होने का गौरव हासिल किया। रिम्पू चौहान के पिता दिला राम चौहान बीएसएफ में बतौर सैनिक अपनी सेवाएं दें रहे है तथा माता कौशल्या देवी गृहणी है। बेटे के सेना में लेफ्टिनेंट बनने से माता-पिता के साथ-साथ क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। रिम्पू चौहान ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय माता-पिता के साथ परिवार के सभी सदस्यों और अपने शिक्षक वर्ग को दिया है।


Author: Daily Himachal News
Post Views: 945
