थुनाग,4 मई: मंडी जिला के तहत मुसलाधार बारिश के कारण सड़क मार्ग लगातार बाधित हो रहे हैं। वहीं उपमंडल थुनाग में भी क्षेत्र में पहाडियों के दरकने के कारण सड़कों पर मलबा आने से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। ताजा घटनाक्रम में गुरूवार दोपहर थुनाग-चैलचौक सड़क मार्ग पर कांढा के समीप चमौणीनाला के करीब पहाड़ी दरकने से मलबा सड़क पर आ गया। मामले की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा लोक निर्माण विभाग सराज के अधिकारियों को दी गई, जिस पर विभाग द्वारा तुरंत मौके पर दो जेसीबी भेजकर लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सड़क मार्ग पर यातायात के लिए बहाल किया गया। इस कारण सड़क पर दोनो ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया। बता दें कि क्षेत्र में इन दिनों सेब सीजन पीक पर है और सब्जी मंडियों में सेब पहुंचाने के लिए गाडिय़ों का आना-जाना लगा हुआ है। लेकिन इस प्रकार से बार-बार सड़क मार्ग बंद होने से बागवानों की मुसीबतें भी बढ़ गई हैं। पुष्टि करते एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने कहा कि थुनाग-चैलचौक सड़क मार्ग पर चमौणीनाला के करीब पहाड़ी दरकने को बंद हुए सड़क मार्ग को बहाल कर दिया गया है।