डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
नागरिक चिकित्सालय में आयोजित कैंप में 55 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।वही इस अवसर पर रोटरी क्लब सुंदरनगर के प्रधान एमएल महाजन ने सीएम रिलीफ फंड के लिए 51 हजार का चेक एसडीएम सुंदरनगर गिरीश सुमरा के माध्यम से भिजवाया। जानकारी देते हुए रोटरी क्लब के महासचिव अजय कपूर ने बताया कि हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर, जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिग कॉलेज, भाजयुमो महादेव, एमएलएसएम कॉलेज के एनसीसी, एनएसएस, स्पोर्ट्स विंग, सुकेत और सुंदरनगर रोटरी क्लब के रक्तवीरों ने रक्तदान किया। डॉ. जेसी शर्मा की अगुवाई में आयोजित शिविर में रोटरियन रक्षा खोसला और केडी खोसला द्वारा खून दान करने वाले सभी रक्तवीरों के लिए अल्पहार की व्यवस्था की। कैंप में ब्लड बैंक मंडी और नागरिक चिकित्सालय के चिकित्सकों ने विशेष सेवाएं दी। उपमंडल अधिकारी गिरीश समरा ने बताया की रोटरी क्लब सुंदरनगर इस तरह के कार्य करता रहता है जिसके लिए वें उनकी आभारी हैं।