Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मोदी लहर में हार को सामने देख चुनाव लड़ने से मुकरें कांग्रेसी : राकेश जंवाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी

एनडीए के 400 पार के नारे के बाद और देश विदेश में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए कांग्रेस की स्थिति आज युद्ध से पहले पीठ दिखा कर भागने जैसी हो गई हैं। सुंदरनगर विधायक एवं भाजपा मुख्य प्रवक्ता राकेश जंवाल ने मिडिया को जारी एक ब्यान में कहा कि आज प्रदेश में मुख्यमंत्री बनने के सपने देखने वाले नेता चाहे वो सांसद प्रतिभा सिंह हो या रामलाल या कौल सिंह ठाकुर सभी चुनाव लड़ने से मुकर रहें हैं, क्यूंकि उन्हें आभास हो गया हैं कि एक बार फिर केंद्र में भाजपा की सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बनने जा रही हैं। अपने चुनाव न लड़ने के ब्यान से एन नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर देश का नेतृत्व करें को मौन स्वीकृति दे दी हैं। विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में देश ने आश्चर्यचकित करने वाले आयाम स्थापित किए हैं और भारत देश की सफलता का डंका विदेशों में भी बजा हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस को खुद को साबित करने का मौका मिलता रहा लेकिन परिवारवाद के कारण कांग्रेस उसमें सफल नहीं हो पाई आज आलम ये हैं कि कांग्रेस के नेता या तो चुनाव लड़ने से ही मुकर रहे हैं या फिर मिले हुए टिकटों को भी वापिस कर रहे हैं जो कि खुद में कांग्रेस की बदहाली को बयां करती हैं। गांधी परिवार एक ही ब्रांड से जनता का मोहभंग हो गया हैं। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष चुनाव लड़ने का साहस खो बैठा हैं और सोनिया गांधी सरीखे नेता भी चुनाव न लड़ कर राज्यसभा के रास्ते संसद में आना चाह रहे हैं। केंद्र में भाजपा के इलावा कोई विकल्प नहीं बच गया है।

विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि हिमाचल में अपनी सरकार होते हुए मुख्यमंत्री अपने राज्यसभा प्रत्याशी की सीट नहीं बचा पाए इसलिए यह कहना गलत नहीं कि कांग्रेस इस डूबता जहाज हैं जिससे उसके कप्तान भी सवारी नहीं करना चाहते हैं। महिलाओं को 1500₹देने पर विधायक जंवाल ने कहा कि 22 लाख महिलाओं को पहली कैबिनेट में 1500₹ की गारंटी सरकार की प्रमुख गारंटी थी। आज सरकार उसको भी शर्तों की पेचीदगी में फसा कर जनता को गुमराह कर रही हैं। जबकि सरकार की इस घोषणा को पूरा करने की न कोई ठोस नीति बनी हैं न ही सरकार की कोई नियत हैं। 2022 में झूठी गारंटी दे कर प्रदेश को ठगा फिर बजट का रोना रो कर उन्हें पूरा करने से पीछे हटते रहे। आज फिर लोकसभा व उपचुनाव देख कर फिर जनता को ठगना चाहते हैं।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!