November 30, 2023

शिमला : कृष्णा नगर सॉल्टर हाउस मामला, दो लोगो के शव निकाले गए, एक की मिली गर्दन…!!!

1 min read

डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला

राजधानी शिमला शहर के कृष्णा नगर में मंगलवार शाम हुए हादसे मामले में रात को किए गए रेस्क्यू के दौरान दो व्यक्तियों के शव मिले है। शव को पोस्टमार्टम के लिए आइजीएमसी भेज दिया है। मृतकों की पहचान नवीन भल्ला उर्फ सोनू के तौर पर हुई है जो पंजाब का रहने वाला है जबकि दूसरे व्यक्ति जिसकी गर्दन मिली है उसका नाम राजू है जो गोरखपुर (यूपी) का रहने वाला बताया जा रहा है।

बता दे की राजधानी के कृष्णा नगर वार्ड में एक पहाड़ के खिसकने से करीब आधा दर्जन भवन दब गए. इसके नीचे शहर का स्लॉटरहाउस भी चलता था यह पूरी तरह से मलबे में दब गया है. ऐसी आशंका है कि स्लॉटर हाउस में काम करने वाले कई मजदूर इसके साथ ही दबे हो सकते हैं. इस मामले की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन से लेकर सभी अधिकारी मौके पर गए. शहर में हुए इस दूसरे बड़े हादसे में भी लोगों के बचे हुए होने की उम्मीद कम ही जताई जा रही है. नगर निगम के वास्तुकार महबूब शेख ने माना कि कृष्णा नगर में भवन गिरे है. इसके नीचे चल रहा स्लाटर हाउस भी पूरी तरह से दब  गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!