
मंडी, 17 अगस्त (DHN24×7 NEWS) : जिला मंडी में नशा माफिया के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। ताजा मामले में थाना सदर के अंतर्गत पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) की टीम ने हरियाणा के एक व्यक्ति से 16.49 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। वहीं आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) कि टीम सहायक उप निरीक्षक शेर सिंह के नेतृत्व में गश्त पर मौजूद थी। उसी दौरान किशोर कुमार सुपुत्र सुरेंद्र गांव व डाकघर खरवड़ तहसील सांपल जिला रोहतक हरियाणा की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 16.49 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। वही पुलिस नें आरोपी के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। और उसे गिरफ्तार कर लिया है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने व्यक्ति के कब्जा से 16.49 ग्राम चिट्टा बरामद किया है और पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Author: Daily Himachal News
