डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला
राजधानी शिमला के कृष्णा नगर वार्ड में एक पहाड़ के खिसकने से आठ से 10 भवनों के दबने की आशंका है। इसके नीचे शहर का स्लॉटर हाउस भी चलता था यह पूरी तरह से मलबे में गायब हो गया है. ऐसी आशंका है कि हाउस में काम करने वाले कई मजदूर इसके साथ ही दबे हो सकते हैं। इस मामले की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन से लेकर सभी अधिकारी मौके की तरफ रवाना हो रहे हैं। उम्मीद है कि आने वाले 2 से 4 घंटे में यहां पर भी लोगों को निकालने का काम शुरू किया जायेगा, लेकिन शहर में हुए इस दूसरे बड़े हादसे में भी लोगों के बचे हुए होने की उम्मीद कम ही जताई जा रही है. नगर निगम के वास्तुकार महबूब शेख ने माना कि कृष्णा नगर में 8 से 10 भवनों के गिरने की आशंका है. इसके नीचे चल रहा स्लाटर हाउस भी पूरी तरह से गायब हो गया है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 409