शिमला, 28 जुलाई : हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला पहुंचे सेंड करो एसएमसी शिक्षकों के साथ मुलाकात की। इस मौके मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार एसएमसी शिक्षकों की उचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले ही इन शिक्षकों की सेवाएं उनके नियुक्ति स्थलों पर ही करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री एसएमसी शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमण्डल को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन शिक्षकों द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के दृष्टिगत प्रदेश सरकार इनकी सेवाओं से सम्बन्धित नीति बनाने पर भी विचार कर रही है। एसएमसी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को उनकी विभिन्न मांगों से अवगत करवाया। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी उपस्थित थे।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 207