
शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक बेटे द्वारा मां की हत्या करने का मामला सामने आया है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति नशे की हालत में था और रात करीब 12 बजे घर पर आकर तेजधार हथियार से अपनी मां की हत्या कर दी वही अपने भाई को भी घायल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार जुन्गा के ढूंढ गांव में रामेश्वर नामक व्यक्ति ने अपनी माँ का कत्ल कर दिया है और आपने भाई को भी घायल कर दिया है. यह घटना रात करीब 12 बजे की बतलाई जा रही है. जुन्गा पुलिस मौके पर पहुँच गई है व आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

डीएसपी शिमला कमल वर्मा ने हत्या की पुष्टि की है. उन्होंने बताया की हत्या की वजह क्या है इसको लेकर पुलिस मौके पर जांच कर रही है. और आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 271
