SUNDERNAGAR : शिकायत के बाद मात्र 24 घंटे में ठीक की गई बस स्टैंड की स्ट्रीट लाइट, लोगों को मिलेगी अंधेरे से राहत…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सुंदरनगर : जिला मंडी के दूसरे सबसे बड़े शहर सुंदरनगर बस स्टैंड पर खराब स्ट्रीट लाईट की वजह से स्थानीय व्यापारियों व रात को अन्य लोगों को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा था। लंबे समय से इन लाइटों को ठीक नहीं किया जा रहा था। अंधेरे का फायदा उठाकर यहां रात के समय शरारती तत्व चोरी की घटनाओं को भी अंजाम देने लग गए थे। जिसके चलते स्थानीय व्यापारी पवन देवगन के करीब 30 हजार रूपए चोरी हुए थे। इसके बाद पवन देवगन सहित स्थानीय व्यापारियों, टैक्सी ऑपरेटरों, ऑटो चालकों की बस अड्डा सुंदर नगर में लाइट खराब होने की समस्या को एसडीएम धर्मेश रामोत्रा और नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र के समक्ष उठाया और इस पर कर्रवाई करते हुए तुरंत की बस स्टैंड की लाईट स को ठीक कर दिया गया।

इस संदर्भ में बाहरी राज्यों से आए टैक्सी ऑपरेटरों स्थानीय व्यापारियों, ऑटो चालकों ने प्रशासन की ओर से एसडीम सुंदरनगर धर्मेश कुमार, नगर परिषद सुंदरनगर के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा और विधायक राकेश का बस अड्डा सुंदरनगर में रात के समय बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से जनहित में ठीक करने के लिए आभार प्रकट किया है। स्थानीय व्यापारी पवन देवगन ने बताया कि पहले रात के समय बस अड्डा सुंदर नगर में जब भी आना जाना होता था तो यहां पर काफी अंधेरा पसरा रहता था। जिससे सवारियों पर्यटकों और स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन जैसे ही समस्या सरकार और प्रशासन के ध्यान में लाई गई तुरंत इस समस्या का समाधान कर दिया गया। इसके लिए समस्त स्थानीय व्यापारियों टैक्सी और ऑटो चालकों ने प्रशासन और सरकार का आभार प्रकट किया है और मांग की है कि बस अड्डा में जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किए जाएं ताकि जो चोरी की वारदात घटित हो रही हैं उनके ऊपर भी अंकुश लग सके।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!