
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) कुल्लू की टीम ने सुंदरनगर में हाइवे पर नाके के दौरान कार सवार राजस्थान निवासी एक युवक को 339 ग्राम चरस सहित हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपी को आगामी कार्यवाही के खिलाफ सुंदरनगर थाना के हवाले कर दिया है। जहां उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुल्लू ने मुख्य आरक्षी सांरग की अगुवाई में सुंदरनगर में हाइवे पर पुंघ में बुधवार सुबह नाका लगा रखा था। इस दौरान पुलिस दल ने कुल्लू की तरफ से आने वाली एक करा (पीबी65एएल/2500) को जांच के लिए रोका। कार की तलाशी के दौरान उसमें सवार चालक रजत कुमार (28) पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी वार्ड नंबर 20, ब्राहमण सभा राय सिंह नगर गंगानगर राजस्थान के स्वामित्व में 339 ग्राम चरस बरामद की। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्यवाही के लिए सुंदरनगर थाना के हवाले कर दिया है।
डीएसपी भारत भूषण ने बताया आरोपी के खिलाफ अधीन धारा 20, 25 मादक द्रव्य अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Author: Daily Himachal News
