डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र सुंदरनगर स्थित पार दिव्यांगता शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र ने अपना तृतीय स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। जिसमें शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र के 40 लाभार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. राकेश कुमार अवस्थी ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वाणी एवं श्रवण विभागाध्यक्षा विनाथा देवी, भौतिक चिकित्सा के प्रवक्ता डॉ. प्रदीप कुमार पाहवा, पी एंड ओ जितेन्द्र कुमार देव तथा पुनर्वास अधिकारी डॉ. प्रियदर्शी मिश्र सहित अन्य विशेषज्ञों ने अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर छोटे-छोटे विशेष बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों को अचंभित किया। अभिभावकों एवं बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। वही, शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र की तरफ से सभी प्रतिभागियों को विशेष शैक्षिक सह चिकित्सा किट भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम के समापन पर शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र के समन्वयक सह नैदानिक/पुनर्वास मनोवैज्ञानिक शुभम मिश्र सभी का आभार व्यक्त किया।