
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – स्लाबकोट निवासी एक विवाहिता ने बुधवार रात पति की प्रताड़ना से तंग आकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी इहलीला समाप्त करने का प्रयास किया। जब महिला की तबीयत बिगड़ी को उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने महिला को नेरचौक स्थित मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। सुंदरनगर थाना में वीरवार को महिला क बयान के बाद पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन महिला प्रीतमा देवी(31) पत्नी प्यारे लाल निवासी स्लाबकोट डाकघर चतरोखड़ी तहसील सुंदरनगर ने कहा है कि विवाह के बाद से ही उसका पति उसके साथ मारपीट और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है। महिला के अनुसार उसका 10 का बेटा और 9 साल की बेटी है। प्रताड़ना से तंग आकर उसने बुधवार देर शाम जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। थाना प्रभारी नानक चंद ने बताया महिला के बयान पर आरोपी पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही आरंभ कर दी गई है

Author: Daily Himachal News
