
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर में वीरवार को एनसीसी इकाई द्वारा रैंक सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस समारोह में कार्यकारी निदेशक स्पोर्ट अथॉरिटी इंडिया ललिता शर्मा और महाविद्यालय के प्राचार्य ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत में एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वागत गीत व प्रस्तुतियां पेश की गई। मुख्यातिथि द्वारा तृतीया वर्ष के कैडेट्स को रैंक पहनाकर सम्मानित किया गया। जिसमें रोहित एसयूओ, निकेत और कशिश यूओ, गौरव शर्मा और अमित क्वार्टर मास्टर सार्जेंट , प्रियांशु और प्रिया सार्जेंट, मोहित कुमार और कोमल शर्मा सीपीएल, रेखा और हर्ष सीपीएल बने। वहीं, मुख्यातिथि द्वारा कैडेट्स को उनके उज्जवल भविष्य व कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कमलेश सेन, डॉ सुधीर शर्मा, विजय नेगी, सूरज ठाकुर, डॉ. रोहिणी राणा, डॉ. सोनू शर्मा, एक्स सीनियर एसयूओ कुशल, यूओ राहुल, एसयूओ प्रियंका, पंकज, सार्जेंट सुरेश व प्रथम, द्वितीय वर्ष के कैडेट्स व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।


Author: Daily Himachal News
