
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – करीब छह माह पहले सुंदरनगर में बस में सफर कर रही महिला के आभूषणों से भरे लाखों रुपयों के आभूषण चोरी मामले में सुंदरनगर थाना पुलिस ने हरियाणा निवासी एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने पर उसे पूछताछ के लिए पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। गौरतलब है कि 3 फरवरी 2024 को नीलम कुमारी पत्नी विकास कुमार निवासी गांव व डाकघर जमथल तहसील सदर जिला बिलासपुर वह अपने भाई रितेश कुमार और दो साल की बेटी के साथ अपने अपने मायके डोलधार से बिलासपुर जिला के जमथल स्थित अपने घर जा रही थी। इस दौरान सुंदरनगर बस स्टैंड में में जब वह जमथल जाने के लिए बस में बैठे तो अज्ञात व्यक्ति न भीड़ का फायदा उठाते हुए उसके आभूषणों से भरे बैग को चुरा लिया था। जब महिला ने भीड़ छंटने के बाद अपने सामान को जांच को पाया कि उसके एक बैग गायब है। जिसमें उसका आभूषणों के साथ अन्य कीमती सामान मौजूद थे। जिस पर महिला ने सुंदरनगर थाना में अपने बैग के चोरी होने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने बस स्टैंड से लेकर ललित चौक तक लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में एक व्यक्ति की गतिविधियां संदेह लगी। जिस पर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए इस मामले में संलिप्त आरोपी जयपाल पुत्र मांगे राम निवासी गांव धर्मखेड़ी जिला हिसार हरियाणा को हिरासत में ले लिया है। जिसे अदालत में पेश करने पर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
डीएसपी भारत भूषण ने आभूषण चोरी मामले में हिरासत में लिये गये आरोपी को अदालत द्वारा पांच दिन पुलिस रिमांड पर भेजने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।


Author: Daily Himachal News
