
डेली हिमाचल न्यूज़ : बिलासपुर – हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के झंडूता उपमंडल की नगर पंचायत तलाई के वार्ड नंबर-7 में जमीनी विवाद के चलते एक भतीजे ने अपनी चाची पर लोहे की रॉड से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौका पर पहुंचकर आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जीवन कुमार छपरोह डाकघर हरसौर तहसील व थाना बड़सर, जिला हमीरपुर ने पुलिस थाना तलाई में शिकायत दर्ज करवाई कि शनिवार देर शाम जब वह अपनी पत्नी वीना देवी, साली भुट्टो देवी और सास रोशनी देवी के साथ मकान के साथ लगती बीड़ की साफ-सफाई कर रहा था तो उसी दौरान उसके ताया ससुर प्रकाश चंद ने उन पर पत्थर फैंकने शुरू कर दिए। इस हमले में उसकी पत्नी, साली और सास घायल हो गईं। जब सभी लोग चीखने-चिल्लाने लगे तो प्रकाश चंद का बेटा दलीप सिंह लोहे की रॉड लेकर आया और रोशनी देवी के सिर पर प्रहार कर दिया। इससे रोशनी देवी बेहोश होकर गिर गई। जीवन कुमार ने बताया कि वह तीनों महिलाओं को गाड़ी में तलाई अस्पताल ले गया, लेकिन अस्पताल बंद होने के कारण उन्हें सीएचसी बरठीं ले जाया गया। लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने रोशनी देवी को मृत घोषित कर दिया।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है मामले में जांच जारी है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
