सुंदरनगर : राजकुमार आर्यमन ने शाही जलेब में निभाई राजघराने की परम्परा, देव कारज किए पूरे…!!!

1 min read

डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला-2024 के समापन अवसर पर बुधवार को निकली शाही जलेब की राजघराने की ओर से राजकुमार यशस्वी आर्यमन सिंह ने अगवाई की। इस मौके पर रानी राधिका देवी पत्नी स्वर्गीय राजा हरिसेन के आदेशानुसार मात्र 18 वर्षीय राजकुमार यशस्वी आर्यमन सिंह ने नवरात्रि के अवसर पर कन्या पूजन किया और महामाया माता पालकी की पूजा-अर्चना भी की। गौरतलब है कि राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला से पूर्व राजा हरिसेन का देहांत हो गया था। इससे इस बार राजघराने की ओर से सुकेत देवता मेले के देव कारज को पूरा करने के लिए कई कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन कुंवर जयसिंह के पुत्र राजकुमार आर्यमन सिंह ने राजघराने की ओर से इस वर्ष देव पूजन के सारे कारज पूरे किए। वहीं सुकेत सर्व देवता कमेटी की ओर से प्रधान डॉ. अभिषेक सोनी, उपप्रधान आचार्य रोशनलाल शर्मा व देवकीनंदन, प्रेम और सचिव जयराम, कोषाध्यक्ष खजाना राम, तिलक सहित अन्य सभी पदाधिकारियों ने देव चादर पहनाकर राजकुमार यसश्वी आर्यमन सिंह का स्वागत किया। इसको लेकर राजपरिवार की कुलदेवी कामाक्षा भगवती काओ के पुजारी बंसीलाल शर्मा ने भी राजकुमार आर्यमन सिंह को शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!