सुंदरनगर : लापता कृष्ण लाल की तलाश में बीएसएल जलाशय में चलाया सर्च अभियान, नहीं लगा सुराग…!!!
1 min read

डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के मलोह क्षेत्र के लापता हुए व्यक्ति कृष्ण लाल का 10 दिन बीत जाने के बाबाजूद कोई सुराग नहीं लग पाया है जिस कारण परिजन चिंतित हैं। कृष्ण लाल की पत्नी खेमलता सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने तीन लोगों पर हत्या का शक भी जताया है और आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गुहार लगाई है। लेकिन इसके बावजूद भी 10 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। परिजनों की मांग पर सुंदरनगर पुलिस और प्रशासन द्वारा शुक्रवार को बीएसएल जलाशय में गोताखोरों की मदद से लापता कृष्ण लाल को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया गया लेकिन पहले दिन चले सर्च अभियान में गोताखोरों के हाथ खाली रहे। जिस कारण अब परिजनों की चिंताएं और बढ़ गई हैं। जानकारी देते हुए लापता कृष्ण लाल के भाई रविंद्र कुमार ने बताया कि उसका भाई बीते 11 जुलाई से लापता है लेकिन आज तक उसका कोई भी सुराग हाथ नहीं लग पाया है। बीएसएल जलाशय में गोताखोरों द्वारा सर्च अभियान भी चलाया गया। रविंद्र कुमार ने सुंदरनगर पुलिस से गुहार लगाई है कि मामले को लेकर आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाए।

क्या है पूरा मामला :
परिजनों के मुताबिक कृष्ण लाल को आरोपियों ने 11 जुलाई को फोन कर बुलाया था। जिसके बाद वह घर नही लौटा और उसका फोन भी बंद आ रहा है। कृष्ण लाल के लापता होने को लेकर थाना सुंदरनगर में 13 जुलाई को शिकायत दर्ज करवाई गई है. लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ नहीं कर रही। कृष्ण लाल की पत्नी खेमलता के अनुसार उसके पति ही परिवार का भरण पोषण करते है। अब उनका कोई सुराग न लगने के कारण उस पर दो छोटे-छोटे बच्चों और वृद्ध सास की जिम्मेवारी आ गई है। ऐसे में परिवार का भरण पोषण करना भी मुश्किल हो गया है
डीएसपी दिनेश कुमार बोले मामले में की जा रही जांच :
डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सुंदरनगर के बीएसएल जलाशय में गोताखोरों द्वारा सर्च अभियान चलाया गया. परिजनों ने कुछ युवकों पर हत्या का शक जताया है उनसे भी पूछताछ की जा रही है।
