डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – सुंदरनगर शहर के लिए विभाग की उठाऊ पेयजल योजना के टैंक का पानी ओवरफ्लो होने से रोपा क्षेत्र के लोग भारी परेशानियों से जूझ रहे हैं। हर रोज नहर से उठाया गया पानी टैंक से निकल कर रोपा की सड़कों पर फैल जाता है। जिस कारण भरजवाणु जुगाहण सुंदरनगर सड़क भी क्षतिग्रस्त हो रही है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि शहर के लोगों की पेयजल समस्या की दृष्टि से बेहतर यह उठाऊ पेयजल योजना अब रोपा क्षेत्र के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। या तो इसमें कोई तकनीकी खराबी है या फिर चौकीदार पानी छोड़कर गहरी नींद में सो जाता है। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि पानी के इस तरह फैलने से बर्बाद हो रही सड़क को लेकर लोक निर्माण विभाग पूरी तरह से बेखबर है। सड़क के क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय लोगों के साथ ही यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
उधर, जलशक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता रजत गर्ग ने कहा कि मामला ध्यान में आया है। शीघ्र ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। यदि इसमें कोई विभागीय चूक होगी तो उसमें भी सुधार किया जाएगा।