डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर
संदिग्ध परिस्थितियों में बीते 11 जुलाई से लापता मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के मलोह क्षेत्र से लापता कृष्ण लाल का शव मंगलवार को बीएसएल जलाशय से बरामद हो गया है। परिजनों ने मौके पर पहुंच कर कृष्ण लाल की पहचान कर हत्या का शक जाहिर किया है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं मौके पर फॉरेंसिक टीम मंडी ने साक्ष्य जुटाकर शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को बीएसएल जलाशय में कंट्रोल गेट के समीप एक शव तैरते हुए मिलने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बीबीएमबी कर्मचारीयों की मदद से शव को बाहर निकाला। पुलिस द्वारा मामले की सूचना लापता कृष्ण लाल के परिजनों को दी गई। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की और कृष्ण लाल की हत्या का शक जाहिर किया। वहीं डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने मौके पर पूरी स्थिति का जायजा लिया और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेज दिया गया है। वहीं मृतक का शव मिलते ही मौके पर माहौल अतिसंवेदनशील हो गया और परिजनों द्वारा कृष्ण लाल की हत्या होने की आशंका जताई गई। स्थानीय पुलिस द्वारा स्थिति को काबू में करने के लिए मंडी पुलिस की विशेष क्वीक रिएशन टीम (QRT) को मौके पर बुलाना पड़ा। मामले में पुलिस द्वारा शक के आधार पर जांच में सम्मिलित किए तीन युवकों का लाई डिटेक्टर और पॉलीग्राफ टेस्ट करवाया जा रहा है।
वहीं कृष्ण लाल के भाई रविंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, भाभी
सोनू धीमान, विश्वकर्मी विकास सभा हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष विशन दास भारद्वाज सहित गांव के एक दर्जन से अधिक लोगों ने हत्या का शक जाहिर करते हुए कहा कि कृष्ण लाल को कुछ युवकों द्वारा मारकर जलाशय में फेंका गया है। कृष्ण लाल के शरीर के कुछ भागों पर चोट के निशान हैं और सर व दाढ़ी में एक भी बाल नहीं है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस हत्यारों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाए।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि बीएसएल जलाशय से शव बरामद हुआ है। फॉरेंसिक टीम में मौके पर साक्ष्य जुटाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कुछ युवकों को थाना में तलब किया गया है और उनसे पूछताछ भी की जा रही है। दिनेश कुमार ने कहा कि मामले में शक के आधार पर 3 युवकों का लाई डिटेक्टर और पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा।