
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सुंदरनगर के बीएसएल जलाशय से शव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है ताजा मामले में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे कंट्रोल गेट के समीप जलाशय से एक अज्ञात शव बरामद हुआ है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की बीएसएल जलाशय में कंट्रोल गेट के समीप एक शव तैर रहा है जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस ने बीबीएमबी कर्मचारीयों की मदद से शव को बाहर निकाला लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है वहीं डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। आशंका है कि यह शव बीते रोज मलोह क्षेत्र से लापता हुए कृष्ण लाल का हो सकता है लेकिन इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया बीएसएल जलाशय से अज्ञात शव बरामद हुआ है मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है शव का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज नेरचौक में किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा किया जा सकता है।

Author: Daily Himachal News
