डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सुंदरनगर उपमंड़ल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भनवाड़ क्षेत्र की एक महिला रहस्यमई परिस्थितियों में लापता हो गई है। महिला के पति ने पुलिस को शिकायत सौंप उसे ढूंढने की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार परस राम पुत्र स्वर्गीय खुडु राम गांव भनवाड़ डाकघर मलोह तहसील सुंदरनगर ने शिकायत दर्ज करवाई की उसकी पत्नी मीना देवी बीते 13 जुलाई शाम को साढ़े 7 बजे के करीब घर से बिना बताए कहीं चली गई है। जिसकी हर जगह तलाश की लेकिन कोई भी अता पता नहीं चल पाया। महिला के पति ने बताया कि जब वह घर से निकली थी तो उसने लाल रंग के कपड़े पहने थे और सफेद रंग का लिफाफा हाथ में लिया था और उसका मोबाइल घर पर ही है। शिकायत में परस राम ने बताया कि उसकी पत्नी पिछले दो-तीन वर्षों से फोन पर किसी से बात करती है। जिसके बारे में पहले भी थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है परंतु कोई समाधान नहीं हुआ। अब अगर पत्नी के साथ कोई भी अनहोनी घटित होती है तो समय जिम्मेवार होगी।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।