डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए सुंदरनगर शहर के पुंघ में चिकन कार्नर मालिक की कार से 14 बोतल अवैध देसी व अंग्रेजी शराब बरामद की है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर पुलिस थाना की टीम ने एएसआई हेमराज शर्मा की अगुवाई में गुप्त सूचना के आधार पर सुंदरनगर के पुंघ में एक चिकन कार्नर के बाहर खड़ी कार(एचपी31बी/4445) से 11 बोतल देसी शराब संतरा मार्का और 3 बोतल अंग्रेजी रॉयल स्टैग बरामद की है। पुलिस ने कार को शराब सहित कब्जे में ले लिया है। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया पुलिस थाना सुंदरनगर में इस मामले में चिकन कॉर्नर मालिक महेंद्र सिंह पुत्र नारायण सिंह गांव करसाणु डाकघर कपाही तहसील सुंदरनगर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 136