डेली हिमाचल न्यूज़ : सोलन – बद्दी
हिमाचल प्रदेश में हादसों का दौर जारी है और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है। ताजा मामले में पंचकूला से वर्धमान कंपनी आ रही कर्मचारियों की एक बस नंबर सीएच 01 टीबी 0724 मंधाला के समीप पलट गई। बस में सवार 18 सवारियों में से 15 घायल हुई है इसके साथ ही चालक को भी चोटें आई है। और 3 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया गया की स्टेयरिंग लॉक होने से यह हादसा पेश आया है। वहीं घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 102