
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सराज, संजीव कुमार
सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लेहगला के समीप शनिवार शाम एक के खाई में गिरने से एक गर्भवती महिला सहित 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 कभी रूप से घायल हुए। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम जब थुनाग बाजार से शिलाकुटला गांव निवासी अपने घर की तरफ जा रहे थे तो लेहगला से एक किलोमीटर आगे कार 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। उसमें सवार पांच लोग में से दो की मौत हो गई तथा उबकी अन्य तीन लोग घायल हो गए। वहीं क्षेत्र के लोगों ने आनन-फानन में उन्हें सड़क तक पहुंचाया जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल बगस्याड़ ले गए।

वही ग्राम पंचायत लेहथाच के प्रधान तेज सिंह ने बताया कि सभी घायलों को पहले निजी गाड़ी से ले गए फिर रास्ते में उन्हें एंबुलेंस में शिफ्ट कर दिया गया. एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल बगस्याड़ भेजा गया है जहां डॉक्टर ने लता देवी पत्नी खेम सिंह और खेम सिंह को मृत घोषित कर दिया इसके अलावा चंद्रमणि संजय कुमार व 3 वर्षीय रुद्रांश घायल हो गया है। वहीं घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज नेरचौक में चल रहा है। मामले की पुष्टि एसपी मंडी सौम्य ने की है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
