डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी-सुंदरनगर
करसोग-सुंदरनगर मार्ग पर पवराओं के समीप शनिवार सुबह सिलेंडर से लदा एक ट्रक गहरी खाई में जा गिरा लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई. लेकिन ट्रक पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है और सिलेंडर भी इधर-उधर बिखर गए हैं।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह गैस सिलेंडर से लदा खाली ट्रक करसोग से सुंदरनगर की ओर आ रहा था उसी दौरान जैसे ही ट्रक पवराओं के समीप पहुंचा तो चालक ने ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया उसी दौरान जमीन धंसने के कारण ट्रक गहरी खाई में जा गिरा लेकिन गनीमत रही कि हादसे में ट्रक चालक को चोट नहीं आई। वहीं हादसे के कारण ट्रक पूरी तरह चकनाचूर हो गया है और सिलेंडर भी इधर-उधर बिखर गए हैं। ट्रक चालक के अनुसार वह कांगड़ा जिला के मेहतपुर जा रहा लेकिन उसी दौरान सड़क किनारे जमीन धंसने के कारण ट्रक खाई में जा गिरा. हादसे में ट्रक पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है. हादसर के कारण गाड़ी मालिक को काफी नुकसान हुआ है।