डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सुंदरनगर का विराट ठाकुर भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए सेमीफाइनल मुकाबले में 75 हजार रुपए की राशि जीता है। विराट ठाकुर dream11 में 49 रुपए लगाकर 40 हजार और 39 रूपये लगाकर 35 हजार की राशि जीता है। शुरुआती दौर में विराट ठाकुर एक नंबर पर चल रहा था लेकिन जैसे-जैसे मैच अंतिम छोर पर पहुंचा तो विराट ठाकुर का रैंक भी नीचे गिरता गया और मैच समाप्त होने तक 75 हजार की राशि ही जीत पाया।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 2,332