![](https://dailyhimachalnews.com/wp-content/uploads/2023/08/verma-scaled.jpg)
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सुंदरनगर के दो युवाओं ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। इनमें अभिनव शर्मा नगर परिषद के बाहोट और निखिल ठाकुर रसमाई का रहने वाला है। 9 मार्च को चेन्नई में ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में पासिंग आऊट परेड के बाद दोनों ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने का गौरव हासिल किया है। लेफ्टिनेंट अभिनव शर्मा की माता अरुणा कुमारी डैहर स्कूल में अर्थशास्त्र की प्रवक्ता है और पिता नीलमणि शर्मा कपाही स्कूल में राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता है। जबकि निखिल ठाकुर के पिता रविंद्र सिंह भारतीय वायु सेवा से सेवानिवृत्त हुए है और शिक्षा विभाग में कार्यरत है। माता नीतू सिंह जेबीटी शिक्षक के पद पर कार्यरत है। इस उपलब्धि पर विधायक राकेश जंवाल ने अभिनव शर्मा व निखिल ठाकुर तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी है।
![](https://dailyhimachalnews.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20241221-WA00071.jpg)
![Daily Himachal News](https://secure.gravatar.com/avatar/e9f3373b5b9d5ba65e71931748bb5a62?s=96&r=g&d=https://dailyhimachalnews.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: Daily Himachal News
Post Views: 1,671
![](https://dailyhimachalnews.com/wp-content/uploads/2023/08/verma-scaled.jpg)