
डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला – सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश इस समय आपदा के दौर से गुजर रहा है प्रदेश में अभी तक 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान बारिश के कारण हो चुका है कई लोगों के घर टूट चुके हैं तो कोई सड़क मार्ग अभी भी बंद पड़े हैं। लेकिन कुछ समाजसेवी लोगों द्वारा सरकार के आपदा राहत कोष खाते में अंशदान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहनलाल ठाकुर की अगुवाई में सुंदरनगर के रहने वाले प्रेम लाल ने आपदा राहत कोष में 11 लाख रुपये का अंशदान दिया। इस परोपकारी कार्य के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु ने प्रेमलाल का आभार जताया। प्रेमलाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश इस समय आपदा के दौर से गुजर रहा है प्रदेश में हजारो करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने अन्य लोगों से भी आग्रह किया है कि जितना संभव हो सके सरकार के आपदा राहत कोष में दिल खोल कर अंशदान करें ताकि प्रदेश को एक और फिर पटरी पर वापिस लाया जा सके। वहीं सोहनलाल ठाकुर ने भी आपदा राहत कोष में राशि देने के लिए प्रेम लाल का आभार जताया।


Author: Daily Himachal News
