डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर : मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के धारंड़ा पंचायत के बस्सी गांव निवासी सूबेदार हरीश कुमार पुत्र कांशी राम का जो 23 ग्रेनेडियर जबलपुर में तैनात था का नहाते समय ब्रन हेमरेज होने से देहांत हो गया है। शुक्रवार को जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव में पहुंचा। जहां पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है। जवान की 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली 17 वर्षीय बेटी ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल ने भी जवान के पार्थिव देह को श्रद्धांजलि अर्पित की।
गौरतलब है कि धारंडा के बस्सी गांव का हरीश कुमार जबलपुर में भारतीय सेना के 23 ग्रेनेडियर में सूबेदार के पद पर तैनात था। वह कुछ सप्ताह पहले ही छुट्टी समाप्त होने पर वापस ड्यूटी पर लौटा था। वह अगले चार माह में सेना से सेवानिवृत्त भी होने वाला था। लेकिन दो दिन पहले नहाते समय सूबेदार हरीश कुमार को ब्रेन हैमरेज हो गई। उसे उपचार के लिए आर्मी अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहां वीरवार को उसने दम तोड़ दिया। सूबेदार हरीश कुमार अपने पीछे दो बेटिया, एक आठ माह का बेटा तथा पत्नी अंजना व मां को छोड़ गया है। शुक्रवार को सूबेदार का पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंची जहां गांव के मोक्षधाम में राजकीय सम्मान के साथ संस्कार किया गया। सेना की टुकड़ी ने सूबेदार को अंतिम सलामी दी। जिसके बाद 17 वर्षीय बेटी पल्लवी ने पार्थिव देह को मुखाग्नि दी। सूबेदार के अंतिम संस्कार में थाना प्रभारी सुंदरनगर नानक चंद व नायब तहसीलदार इंद्र देव भी मौजूद रहें।