
डेली हिमाचल न्यूज़ : देहरादून – मंडी
हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध फीट ऑफ फायर डांस अकादमी की टीम ने एनसीसी उत्तराखंड डायरेक्टरेट की टीम को तैयार कर आरडीसी 2024 के लिए अतिरिक्त महानिदेशक अतुल रावत और कमांडिंग ऑफिसर रजत उप्रेती ने रवाना किया। फीट ऑफ फायर डांस फाउंडेशन एवं अकादमी के प्रबंध निदेशक अमित भाटिया ने बताया कि एनसीसी कैंप 7 दिसंबर से देहरादून के घड़ी कैंट में शुरू हुआ था। इसमें एनसीसी कैडेट्स को सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे समूह गान, समूह नृत्य, बैलेट तथा राष्ट्रीय एकता जागरूकता प्रस्तुतियों की तैयारियां फीट ऑफ फायर की टीम द्वारा करवाई गई। जिसमें कोरियोग्राफर अजय सूर्यवंशी, संगीता, विजय सोनी एवं फीट ऑफ फायर के प्रबंधक निदेशक अमित भाटिया की अगुवाई में करवाई गई। अमित भाटिया ने बताया कि यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है, जिसमें देश के 17 एनसीसी निदेशालय की टीमें भाग लेगी। बता दे की अमित भाटिया और उनकी टीम पिछले तीन साल से पंजाब डायरेक्टेड को तैयार करवा चुके हैं।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 646
