डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी-पंडोह
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर 6 मील के पास एक बार फिर से बड़ा हादसा होने से टल गया। चालक ने सुझबूझ दिखाई और तुरंत गाड़ी को रिवर्स गियर लगाकर उसे पीछे ले गया, अगर आगे जाने की जिद्द करता तो फिर बड़ा हादसा हो सकता था। आज सुबह ही 6 मील के पास भूस्खलन के कारण हाईवे बंद हो गया था। बारिश के बीच मलबा हटाकर हाईवे यातायात के लिए बहाल कर दिया गया। कुछ वाहन यहां से गुजरे भी। लेकिन एक छोटा मालवाहक जैसे ही गुजरने लगा तो पहाड़ी से पत्थर आ गिरे। चालक ने इन्हें देख लिया और तुरंत ब्रेक लगाकर गाड़ी को रिवर्स गियर लगाया और उसे पीछे ले गया। देखते ही देखते पहाड़ी से पत्थरों का सैलाब आ गया। अगर चालक आगे ही चला जाता तो फिर बड़ा हादसा हो सकता था। मिली जानकारी के अनुसार अभी हाईवे यातायात के लिए बंद है। हालांकि बारिश के बीच इसे बीच-बीच में खोला जा रहा है लेकिन यहां से सफर करना किसी खतरे को निमंत्रण देने जैसा ही है। वहीं, जिला प्रशासन ने 25 जुलाई तक जिला में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और लोगों से अनावश्यक यात्राओं से बचने की अपील की है। सदर थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि मौसम के मिजाज को देखते हुए अभी हाईवे को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है और मौसम साफ होने पर ही इसे खोलने का निर्णय लिया जाएगा। चार मील और सात मील के पास पुलिस तैनात करके नाका लगा दिया गया है। छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है।