
मंडी/गोहर, 02 अगस्त (संजीव) : मंडी जिला के गोहर पुलिस थाना के तहत रौड़ी गांव में एक दंपति के साथ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. और मामले की जांच शुरू कर दी है।
गोहर पुलिस को दी गई शिकायत में मंगल सिंह पुत्र लालु राम गांव रौड़ी डाकघर चैलचौक तहसील चच्योट जिला मंडी ने बताया की सोमवार शाम करीब 6 बजे पवन, भानु व उसके पिता अमर सिंह गांव रौडी तहसील चच्योट ने मिलकर उसके व इसकी पत्नी शांति देवी के साथ गाली गलौच कर डंडे से मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। जिस कारण उसे व उसकी पत्नी को चोटें आई हैं। व्यक्ति ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वही शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मंगलवार को मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 323, 504, 506 व 34 IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है।

Author: Daily Himachal News
