
डेली हिमाचल न्यूज़ : चंडीगढ़ – मंडी – हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद कंगना रनौत पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट में हुए हमले के बाद सीआरपीएफ ने महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला पंजाब के कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली है और किसान नेता शेर सिंह मल्हीवाल की बहन है. सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अनुसार चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भाजपा सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में सीआईएसएफ ने महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशन में एफआईआर के लिए शिकायत भी दी है।
बता दें कि मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद कंगना रनौत गुरुवार को अपने पैतृक घर भाबला से दिल्ली के लिए रवाना हुई लेकिन जब कंगना रनौत चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची तो एक सीआरपीएफ महिला कांस्टेबल ने कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ दिया।


Author: Daily Himachal News
