
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर
मंडी जिला के नगर परिषद सुंदरनगर के सलाह वार्ड में जवाहर पार्क के निकट सेवानिवृत पुलिस अधिकारी के घर में गुरुवार सुबह चोरों ने सेंध लगा कर वहां से करीब 7 लाख के स्वर्ण आभूषणों और नकदी पर हाथ साफ कर दिया है। हालांकि जिस कमरे में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया वहां पर सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी की दो छोटी पोत्रियां सोई हुई थी। उन्होंने आहट होने पर सोचा की घर का ही कोई व्यक्ति अलमारी खोल रहा है। सुबह उठने पर चोरी होने का पता चला तो थाना सुंदरनगर में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई।

जानकारी के अनुसार सलाह निवासी सेवानिवृत पुलिस अधिकारी रोशन लाल सेन के घर पर गुरुवार सुबह करीब 3 बजे के बाद चोरों ने मुख्य दरवाजे की जाली को काटकर कुंडी खोल घर में प्रवेश किया। इस दौरान उन्होंने एक कमरे में जहां दो बच्चियां सोई हुई थी में सेंध लगा कर वहां रखी पुरानी अलमारी का लॉक तोड़ कर उसके अंदर से सोने की नथ, कड़ा, 4 अंगुठियां, कांटे, चाक व चांदी के आभूषण पर हाथ साफ करने के साथ-साथ लॉकर में रखे करीब 50 से 60 हजार की नगदी भी चुरा ली। हालांकि आहट होने पर एक लड़की थोड़ी जगी लेकिन उसने सोचा की घर के कोई सदस्य अलमारी खोल रहा है और वह फिर सो गई। लेकिन सुबह पता चला की कोई चोर सेंध लगा गया है। जिसके बाद रोशन लाल सेन के बेटे उमेश सेन ने थाना सुंदरनगर में इस वारदात बारे में सूचना दी। उमेश सेन की पत्नी प्रोमिला सेन ने बताया चोरी शुदा आभूषण करीब 7 लाख के थे।
वहीं वार्ड पार्षद शिव सिंह सेन ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस गशत को बढ़ाया जाए और बाहर से आकर रह रहे लोगों की कड़ाई से जांच की जाए।
डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

Author: Daily Himachal News
