
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
प्रदेश भाजपा द्वारा गुरुवार को अपने महासंपर्क अभियान की शुरुआत पूरे प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में हर बूथ पर की गई है। इसी कड़ी में महामंत्री संगठन सिद्धार्थन व विधायक राकेश जंवाल सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के पुराना बाजार में इस महासंपर्क अभियान की शुरुआत की। इस दौरान राकेश जंवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य पर आरोप लगाते हुए कहा कि विक्रमादित्य लगातार कह रहे हैं कि में एमपी बनुगा तो मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए बहुत कुछ करूंगा। अगर इस प्रकार का विजन व अलग सोच अगर उनकी है तो उनके घर में ही सांसद थीं, उनकी माताजी सांसद थीं। वह अपने घर में चर्चा कर लेते तो ढ़ाई वर्ष के कार्यकाल में हमारे संसदीय क्षेत्र में विकास ही विकास होता। राकेश जंवाल ने कहा कि पिछले 15 महीने में मंडी के साथ जो भेदभाव हुआ है उसको लेकर कभी भी विक्रमादित्य और प्रतिभा सिंह ने कभी भी आवाज नहीं उठाई। उन्होंने कहा मंडी से कोई मंत्री नहीं बना एकमात्र इकलौता विधायक मंडी से चुनकर गया है परंतु आज तक उन्हें भी लॉलीपॉप ही मिला हैं।

वही, विधायक राकेश जंवाल ने महासंपर्क को लेकर कहा की हर कार्यकर्ता हर घर में जाकर प्रधानमंत्री मोदी सरकार की 10 वर्ष की उपलब्धियों को लेकर हर घर तक संपर्क करेगा। इस संपर्क में केंद्र सरकार की 10 वर्ष की उपलब्धियों का पम्फलेट व प्रधानमंत्री मोदी का स्टिकर हर घर में लगाया जाएगा। राकेश जम्वाल ने सभी कार्यकर्ता लोकसभा चुनावों के लिए हर घर में संपर्क करें और हर घर में संपर्क करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के 10 वर्ष की उपलब्धियां आम जनमानस तक पहुंचाए।

Author: Daily Himachal News
About The Author
